AAP Aur Paap

: : : "दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, भेड़िये। "हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" चोर मचाते रहे शोर -ये सारी दुनियां है चोर ! भूल गए एक उँगली दूसरे की ओर करने से 3 अपनी ही ओर होती हैं!! कथित ईमानदार के सारे पाप सामने आएंगे, तो सब जानते थे; काठ की हांड़ी इतना भी नहीं टिक पायेगी, आश्चर्य !!! कहते हैं जो काँच के घरों में रहते हैं, वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते! यहाँ दूसरों के घर पत्थर फेंक दिखाते हैं, हमारा कांच अटूट है!! किन्तु जब पत्थर पड़ने लगे, तो रोने लगे!!! -तिलक सं 9911111611, 7531949051.: : "ब्लाग" पर आपका हार्दिक स्वागत है. इस ब्लॉग पर अपनी प्रकाशित और अप्रकाशित रचनाये भेज सकते हैं, रचनाएँ स्वरचित है इसका सत्यापन कर ई-मेल yugdarpanp@gmail.com पर भेजें, ये तो आपका ही साझा मंच है.धन्यवाद: :

Wednesday, April 30, 2014

तिवारी ने गडकरी से मांगी, बिना शर्त क्षमा

तिवारी ने गडकरी से मांगी, बिना शर्त क्षमा
केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने दुर्भावना पूर्वक भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के विरुद्ध आदर्श सोसायटी घोटाले के संदर्भ में लगाए गए मिथ्या आरोपों के लिए उनसे ‘‘बिना शर्त क्षमा’’ मांगी है। भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तिवारी ने न्यायालय में दिए लिखित वक्तव्य में गडकरी पर लगाए गए गलत आरोपों के लिए क्षमा मांगते हुए कहा है कि भविष्य में वह आदर्श सोसायटी को लेकर उनके बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, जिनसे उनकी मानहानी हो। तिवारी ने कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में 10 नवंबर, 2010 को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि गडकरी का आदर्श सोसायटी में 'बेनामी फ्लैट' है।
गडकरी ने इस आरोप का खंडन करते हुए तिवारी से क्षमा मांगने को कहा था, किन्तु तब ऐसा नहीं करने पर उन्होंने आपराधिक मानहानि का मामला अंकित किया। तिवारी ने मुंबई की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की न्यायालय में दिए लिखित वक्तव्य में कहा, कि आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की रपट देखने के बाद यह स्पष्ट हुआ है, कि ‘‘इस घोटाले में आपका किसी तरह का कोई लेना देना नहीं था।’’ उन्होंने स्वीकार किया, कि 10 नवंबर, 2010 को उन्होंने जो वक्तव्य दिया था, वह सही तथ्यों पर आधारित नहीं था। गडकरी ने तिवारी की ‘‘बिना शर्त क्षमा याचना’’ के बाद न्यायालय से कांग्रेस नेता के विरुद्ध अपनी याचिका वापस ले ली है। 
मनीष तिवारी ने तो "क्षमा याचना’’ कर ली किन्तु इन मिथ्या आरोपों के सन्दर्भ से केजरीवाल मिथ्या आरोपों के प्रहार करता रहा तथा भाजपा के विरुद्ध जनता को भ्रमित कर लोकतंत्र से खिलवाड़ करता रहा। जब तक मनीष तिवारी अथवा केजरीवाल जैसों पर प्रभावी रोक क़ी कर्यवाही नहीं होती तब तक हम इसे सफल लोकतंत्र में चुनाव आयोग की निष्पक्षता कैसे मान लें। 
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का
सार्थक संकल्प -युगदर्पण मीडिया समूह YDMS- तिलक संपादक
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। "हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

Thursday, April 10, 2014

केजरीवाल के मंत्री ने संस्थागत निधि में किया घोटाला

लोकसभा 2014 चुनाव: भाजपा के लिए अनुमानित नतीजे. 
जिस व्यक्ति ने 17 वर्ष की छोटी आयु मे अपने निजी जीवन का त्याग कर, घर परिवार छोड़कर, देश सेवा करने निकल गया और विगत 45 वर्ष से फिर कभी अपने घर नहीं लौटा ..... !
जिसने गुजरात का #मुमं होते हुए भी कभी अपने किसी सगे संबंधी को अपने पद का कोई लाभ नहीं पहुचाया है।
आज भी उनकी महान पत्नी एक आदर्श भारतीय नारी की भाँति, उन्हे अपना पति मानते हुए जीवन व्यतीत कर रहीं हैं।  वो आज भी #मोदी के विरुद्ध एक शब्द नहीं सुन सकतीं। जैसा कि एक पत्रकार प्रयास कर चुका है| आज के समय मे, ये कोई छोटी बात नहीं है| नमो नमः। ऐसे मोदी का विरोध करने में ओछेपन का प्रदर्शन करने वाले कौन लोग है? 

1) वह कांग्रेस जिसने भगत सिंह से लेकर आज तक सभी देश भक्तों को अपनी राह का रोड़ा मान रास्ते हटाया। शहीदों के परिवार नारकीय जीवन जीते रहे ये देश को लूटते रहे। इनका पूरा इतिहास यही है। 
2) 10 वर्ष पूर्व सोनिया की अयोग्यता को त्याग बना कर प्रस्तुत करने वाले मीडिया के कारण, देश लुटता रहा व हम नई मदर टेरेसा के मोहजाल में नहीं नहीं ये गलत नहीं हो सकती; कहते हँसते -2 देश को लुटाते रहे। ऐसे गर्व का अनुभव कर रहे थे, मानो देश को नहीं देश के लिए हँसते -2 अपने प्राण लुटा रहे हॉ ? 
3) यही खेल खेलने हेतु अब जिसे नया नायक गढ़ ये लाये हैं। 
4) इनका बिका जनता को भ्रमित करता नकारात्मक बिकाऊ मीडिया।
मुद्दा इन सब से मुक्त होने का है। लुटेरी सरकारों से पूर्व इस नकारात्मक बिकाऊ मीडिया से मुक्त होना होगा।

अनुमानित सीट/कुल सीट.
1. M.P.- 26/29
2. U.P.- 50/80
3. Andhra.P.- 26/42
4. Arunachal- 1/2
5. Assam- 7/14
6. Bihar- 30/40
7. Chattisgarh- 11/11
8. Goa- 2/2
9. Gujrat- 24/26
10. Hariyana- 4/10
11. Himachal- 1/4
12. J&K- 1/6
13. Jharkhand- 10/14
14. Karnatka- 18/28
15. Kerala- 4/20
16. Maharastra- 35/48
17. Manipur- 0/2
18. Meghalay- 0/2
19. Mizoram- 0/1
20. Nagaland- 0/1
21. Odissa- 7/21
22. Punjab- 8/13
23. Rajasthan- 23/25
24. Sikkim- 0/1
25. Tamilnadu- 8/39
26. Tripura- 0/2
27. Uttarakhand- 4/5
28. W.Bengal- 12/42
29. Delhi- 6/7
30. Andman- 0/1
31. Chandigarh- 1/1
32. Dadra,Nagar- 0/1
33. Daman,Diu- 0/1
34. Lakshadeep- 1/1
35. Pounducheri- 0/1

Addressed the Maha Jagaran Rally in Guwahati. Asked people why is there so much poverty in a rich land like Assam. Urged them to reject those who made Assam poor by their misgovernance. Continuous violence & bloodshed, poor law & order situation & lack of jobs for youth are examples of the poor governance in Assam. 

Tea from Assam energises millions across the nation everyday but Assam's energy situation is poor. Congress is responsible for power crisis. For 23 years the Prime Minister has represented Assam but what did the people of Assam & Northeast get in return?

पूर्वोत्तर के 8 राज्य अष्टलक्ष्मी के समान हैं। लक्ष्मी जी कमल पर विराजती हैं, इसलिये पूर्वोत्तर की जनता कमल को वोट दे 
गुवाहाटी में महा जागरण रैली को संबोधित किया. यही कारण है कि असम की तरह एक अमीर देश में इतना गरीबी है लोगों से पूछा. उनके misgovernance द्वारा असम गरीब बना दिया है जो उन को अस्वीकार करने का आग्रह किया. सतत हिंसा और रक्तपात, गरीब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति और युवाओं के लिए रोजगार की कमी के कारण असम में खराब प्रशासन के उदाहरण हैं. लेखक यहाँ अपना ई मेल पता व इच्छा लिखें, तथा मेरे ई मेल पर अपना परिचय। 

असम से चाय हर रोज देश भर में लाखों energises लेकिन असम के ऊर्जा स्थिति खराब है. कांग्रेस बिजली संकट के लिए जिम्मेदार है. 23 साल के लिए प्रधानमंत्री असम का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन असम और पूर्वोत्तर के लोगों के बदले में क्या मिला? 

पूर्वोत्तर के 8 राज्य अष्टलक्ष्मी के समान हैं. लक्ष्मी जी कमल पर विराजती हैं, इसलिये पूर्वोत्तर की जनता कमल को वोट

Addressed the Maha Jagaran Rally in Guwahati. Asked people why is there so much poverty in a rich land like Assam. Urged them to reject those who made Assam poor by their misgovernance. Continuous violence & bloodshed, poor law & order situation & lack of jobs for youth are examples of the poor governance in Assam. 

Tea from Assam energises millions across the nation everyday but Assam's energy situation is poor. Congress is responsible for power crisis. For 23 years the Prime Minister has represented Assam but what did the people of Assam & Northeast get in return?

पूर्वोत्तर के 8 राज्य अष्टलक्ष्मी के समान हैं। लक्ष्मी जी कमल पर विराजती हैं, इसलिये पूर्वोत्तर की जनता कमल को वोट दे http://nm4.in/MA4niB
चेन्नई में एक विशाल जनसभा Addressed a massive public meeting in Chennai. Thankful to people & representatives from other political parties who attended the rally. Spoke about the plight of the fishermen from Tamil Nadu. Centre's apathy towards them indicates UPA's lack of concern for the poor. A noble nation like ours is being troubled by our neighbours while the Centre stands helplessly. We need a strong government to change this.
Be it CBI, various commissions or IT department, the misuse of every institution has been the hallmark of 
Embedded image permalinkUPA. Court orders are not followed. For the 1st time there was a major conflict between Defence Ministry and the Armed Forces. This is not a good thing. Federal Structure must be preserved in letter & spirit. Our work culture must be of cooperation, not confrontation. Language
& arrogance of Congress leaders & Ministers is deeply unfortunate. People know who is fooling them & will not tolerate Congress now. The Recounting Minister keeps abusing others but the nation demands answers on the rampant mismanagement of the economy during his tenure http://nm4.in/1eCbkf2 
It is a shawl. Tamil custom. Gorgeous and colourful. The more gorgeous the higher the esteem in which you are held.
+चेन्नई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली में भाग लेने वाले अन्य राजनीतिक दलों से लोगों को और प्रतिनिधियों के लिए आभारी . तमिलनाडु के मछुआरों की दुर्दशा के बारे में बात की थी . उनके प्रति केंद्र की उदासीनता गरीबों के लिए चिंता का यूपीए की कमी को दर्शाता है. केंद्र असहाय खड़ा है , जबकि हमारे जैसे एक महान राष्ट्र अपने पड़ोसियों से परेशान किया जा रहा है . हम यह परिवर्तन करने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है.
Addressed a massive public meeting in Chennai. Thankful to people & representatives from other political parties who attended the rally. Spoke about the plight of the fishermen from Tamil Nadu. Centre's apathy towards them indicates UPA's lack of concern for the poor. A noble nation like ours is being troubled by our neighbours while the Centre stands helplessly. We need a strong government to change this.

Be it CBI, various commissions or IT department, the misuse of every institution has been the hallmark of UPA. Court orders are not followed. For the 1st time there was a major conflict between Defence Ministry and the Armed Forces. This is not a good thing. Federal Structure must be preserved in letter & spirit. Our work culture must be of cooperation, not confrontation.

Language & arrogance of Congress leaders & Ministers is deeply unfortunate. People know who is fooling them & will not tolerate Congress now. The Recounting Minister keeps abusing others but the nation demands answers on the rampant mismanagement of the economy during his tenure http://nm4.in/1eCbkf2यह सीबीआई हो , विभिन्न आयोगों या आईटी विभाग , हर संस्था का दुरुपयोग यूपीए की पहचान की गई है . कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं . 1 समय के लिए रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के बीच एक प्रमुख विवाद नहीं था . यह एक अच्छी बात नहीं है . संघीय ढांचे पत्र और आत्मा में संरक्षित किया जाना चाहिए . हमारी कार्य संस्कृति सहयोग , नहीं टकराव का होना चाहिए .
कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों की भाषा और अहंकार गहरा दुर्भाग्यपूर्ण है . लोग उन्हें बेवकूफ बना रही है जो जानते हैं और अब कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं करेंगे . देखते मंत्री कोस दूसरों रहता है, लेकिन राष्ट्र अपने कार्यकाल http://nm4.in/1eCbkf2 दौरान अर्थव्यवस्था के बड़े पैमाने पर कुप्रबंधन पर जवाब की मांगचेन्नई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली में भाग लेने वाले अन्य राजनीतिक दलों से लोगों को और प्रतिनिधियों के लिए आभारी . तमिलनाडु के मछुआरों की दुर्दशा के बारे में बात की थी . उनके प्रति केंद्र की उदासीनता गरीबों के लिए चिंता का यूपीए की कमी को दर्शाता है. केंद्र असहाय खड़ा है , जबकि हमारे जैसे एक महान राष्ट्र अपने पड़ोसियों से परेशान किया जा रहा है . हम यह परिवर्तन करने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है.

यह सीबीआई हो , विभिन्न आयोगों या आईटी विभाग , हर संस्था का दुरुपयोग यूपीए की पहचान की गई है . कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं . 1 समय के लिए रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के बीच एक प्रमुख विवाद नहीं था . यह एक अच्छी बात नहीं है . संघीय ढांचे पत्र और आत्मा में संरक्षित किया जाना चाहिए . हमारी कार्य संस्कृति सहयोग , नहीं टकराव का होना चाहिए .


कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों की भाषा और अहंकार गहरा दुर्भाग्यपूर्ण है . लोग उन्हें बेवकूफ बना रही है जो जानते हैं और अब कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं करेंगे . देखते मंत्री कोस दूसरों रहता है, लेकिन राष्ट्र अपने कार्यकाल http://nm4.in/1eCbkf2 दौरान अर्थव्यवस्था के बड़े पैमाने पर कुप्रबंधन पर जवाब की मांग
केजरीवाल के मंत्री ने संस्थागत निधि में किया घोटाला 
AAP's Manish Sisodia under cloud for 'misuse' of NGO's foreign funds(जैसा कि हमने आपको 2 माह पूर्व भी बताया था, आज दोहरा रहे हैं कि दिसम्बर की भूल सुधर सकें।)  दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने "एनजीओ" 'कबीर' के चंदे का निजी उपयोग किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल भी इस संस्था कबीर की सञ्चालन समिति में शामिल हैं।
इसकी जांच कर रहे गृह मंत्रालय के नियंत्रक की ओर से कहा गया है, कि मनीष सिसोदिया ने जो खर्च बताए और उसके प्रपत्र दिए, उसमे कोई समानता नहीं दिखती है।
जिन अनियमिततताओं के आरोप हैं, उनमें सिसोदिया की पत्नी को बिना रसीद के किराये देना, कर्मचारियों का विवरण न होना, रोकड़ बही का गायब होना, ऐसी यात्राओं के खर्च दिखाए गए हैं जिनका कही कोई विवरण नहीं है।
इतना ही नहीं, संस्था के पैसे से मनीष सिसोदिया ने अपनी कार की मरम्मत करने के लिए भुगतान भी कर दिया।
संस्था कबीर की जांच रिपोर्ट में बताया गया, कि 2008 से 2011-12 के मध्य आरटीआई के कार्यकर्ताओं को 17.7 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, किन्तु जांचदल को इसका कोई आलेख  नहीं दिया गया है। जांचदल को संस्था के कर्मचारियों के वेतन का भी प्रमाण नहीं मिला।
इस संस्था को 2005-06 से 2010-11 के बीच विदेशों से 2 करोड़ रुपये की सहायता मिली। फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेग्युलेशन ऐक्ट के तहत संस्था की 2005-06 से 2011-12 के बीच जांच की गई है।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संस्था पांडव नगर स्थित उनके घर से चल रही थी और इसके लिए उनकी पत्नी सीमा को 12,000 रुपये प्रतिमाह किराया दिया गया। जबकि, इस किराए की कोई रसीद उपलब्ध नहीं कराई गई।
कबीर का सीमा के साथ कोई किराया करार भी नहीं दिखाया गया। इतना ही नहीं, जब 2006 से 2008 की रोकड़ बही मांगी गई तो सिसोदिया ने जांचदल को बताया, कि कार्या बदलने के क्रम में कहीं खो गईं। 
रपट में कहा गया है, कि सिसोदिया को 11 जुलाई 2008 को देहरादून यात्रा के लिए 17,900 रुपये का भुगतान किया गया, किन्तु बिल के अनुसार गाड़ी दिल्ली-बहराइच-दिल्ली के लिए किराये पर ली गई थी। यह भी नहीं बताया गया, कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या था और कितने लोग गए थे। जांच रपट में स्पष्ट टिप्पणी की गई है, कि प्रथम दृष्टया यह मामला धोखाधड़ी का लग रहा है।
"दिल्ली -आआप की या पाप की"  भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। 
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

Wednesday, April 9, 2014

थप्पड़ आज तक ? और...

थप्पड़ आज तक ? और... 
थप्पड़ आज तक ? और...  परिणाम ?16 मई के बाद ?
जनता में है आक्रोश, ये लाभ उसका ही ले रहे, 
ले जनता का नाम है, नाटक स्वयं ही कर रहे,
बस PM बनू किसी प्रकार सहानुभूति मिलती रहे,


थप्पड़ नौटंकी का था FIR से तभी सदा डरते रहे।
16 मई के बाद ?
जिस सहानुभूति के लिए इतने थप्पड़ खाये थे, उसने कम से कम एक सीट प्रति थप्पड़ भी दिए होती;
तो ये गम न होता, तब तो मैं हँसते हँसते 543 ही नहीं खा लेता।
वन्देमातरम, जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे, तब पायें - नकारात्मक बिकाऊ मीडिया का सकारात्मक राष्ट्रवादी व्यापक सार्थक विकल्प, युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 28 Blogs विविध, + पत्रकारिता में आधुनिक विचार, लघु आकार -सम्पूर्ण समाचार। यदि आप भी मुझसे जुड़ना चाहते हैं, तो आपका हार्दिक स्वागत है, संपर्क करें औऱ अपने सम्पर्क सूत्र सहित बताएं, कि आप किस प्रकार व किस स्तर पर कार्य करना चाहते हैं, तथा कितना समय देना चाहते हैं ? आपका आभार अग्रेषित है। 9911111611, 7531949051.

"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये।
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

केजरीवाल के मंत्री ने संस्थागत निधि में किया घोटाला

केजरीवाल के मंत्री ने संस्थागत निधि में किया घोटाला 
AAP's Manish Sisodia under cloud for 'misuse' of NGO's foreign funds(जैसा कि हमने आपको 2 माह पूर्व भी बताया था, आज दोहरा रहे हैं कि दिसम्बर की भूल सुधर सकें।)  दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने "एनजीओ" 'कबीर' के चंदे का निजी उपयोग किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल भी इस संस्था कबीर की सञ्चालन समिति में शामिल हैं।
इसकी जांच कर रहे गृह मंत्रालय के नियंत्रक की ओर से कहा गया है, कि मनीष सिसोदिया ने जो खर्च बताए और उसके प्रपत्र दिए, उसमे कोई समानता नहीं दिखती है।
जिन अनियमिततताओं के आरोप हैं, उनमें सिसोदिया की पत्नी को बिना रसीद के किराये देना, कर्मचारियों का विवरण न होना, रोकड़ बही का गायब होना, ऐसी यात्राओं के खर्च दिखाए गए हैं जिनका कही कोई विवरण नहीं है।
इतना ही नहीं, संस्था के पैसे से मनीष सिसोदिया ने अपनी कार की मरम्मत करने के लिए भुगतान भी कर दिया।
संस्था कबीर की जांच रिपोर्ट में बताया गया, कि 2008 से 2011-12 के मध्य आरटीआई के कार्यकर्ताओं को 17.7 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, किन्तु जांचदल को इसका कोई आलेख  नहीं दिया गया है। जांचदल को संस्था के कर्मचारियों के वेतन का भी प्रमाण नहीं मिला।
इस संस्था को 2005-06 से 2010-11 के बीच विदेशों से 2 करोड़ रुपये की सहायता मिली। फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेग्युलेशन ऐक्ट के तहत संस्था की 2005-06 से 2011-12 के बीच जांच की गई है।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संस्था पांडव नगर स्थित उनके घर से चल रही थी और इसके लिए उनकी पत्नी सीमा को 12,000 रुपये प्रतिमाह किराया दिया गया। जबकि, इस किराए की कोई रसीद उपलब्ध नहीं कराई गई।
कबीर का सीमा के साथ कोई किराया करार भी नहीं दिखाया गया। इतना ही नहीं, जब 2006 से 2008 की रोकड़ बही मांगी गई तो सिसोदिया ने जांचदल को बताया, कि कार्या बदलने के क्रम में कहीं खो गईं।
रपट में कहा गया है, कि सिसोदिया को 11 जुलाई 2008 को देहरादून यात्रा के लिए 17,900 रुपये का भुगतान किया गया, किन्तु बिल के अनुसार गाड़ी दिल्ली-बहराइच-दिल्ली के लिए किराये पर ली गई थी। यह भी नहीं बताया गया, कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या था और कितने लोग गए थे। जांच रपट में स्पष्ट टिप्पणी की गई है, कि प्रथम दृष्टया यह मामला धोखाधड़ी का लग रहा है।
"दिल्ली -आआप की या पाप की"  भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। 
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। 
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

Sunday, April 6, 2014

भाजपा को स्थापना दिवस उपहार

भाजपा को स्थापना दिवस उपहार 
'Spectacular BJP win'भाजपा और उसके सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव में अभी तक 259 सीटों पर विजय, शुक्रवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को 123 सीटें पाने का अनुमान है। 
जिसमे भाजपा 214 सीटों का अनुमान और कांग्रेस 104, एनडीटीवी द्वारा सर्वेक्षण के अनुसार। 
उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में जहां भाजपा ने नरेंद्र मोदी को अपनी ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप मैदान में उतारा है, भाजपा के लिए यह एक "भव्य जीत" दर्शाता है। 
http://raashtradarpan.blogspot.in/2014/04/blog-post.html
http://samaajdarpan.blogspot.in/2014/04/blog-post.html
http://yuvaadarpan.blogspot.in/2014/04/blog-post.html
http://kaaryakshetradarpan.blogspot.in/2014/04/blog-post.html
कृ इसे भी देखें
अन्य लेख इस विषय की अतिरिक्त सामग्री हेतु -

Thursday, April 3, 2014

Tuesday, April 1, 2014

अर्थात AK49 को AK47 का न्योता 


Saturday, March 29, 2014 

वाह ! AK-49 वाह !!

'भाजपा की भव्य जीत'

भाजपा को 2009 चुनाव में मात्र 10 की तुलना में, राज्य की 80 सीटों में से 53 जीत की आशा है. 
उत्तर प्रदेश केंद्र में सत्ता की कुंजी है क्योंकि अब तक भाजपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1998 के चुनावों में था, जब यह राज्य में 57 सीटें जीती है। 
भाजपा सवर्ण और पिछड़ी जाति के मतदाताओं का एक गठबंधन यह बनाने के लिए काम 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश में बड़ी विजय का संकेत है। दूसरी ओर दक्षिण में तेदेपा की राजग में वापसी, 10 वर्ष पश्चात् भाजपा के भाग्य का चक्र घूमा है। यह भाजपा को उसके स्थापना दिवस उपहार है। 
सर्वेक्षण से यह भी पता चला है, कि हर राज्य के किसी क्षेत्र में बड़े नेताओं के क्षेत्ररक्षण की अपनी रणनीति के साथ भाजपा का भाग्योदय हो सकता है। 
A new
survey says
the BJP is
expected to win
53 of UP's 80 seats,
compared to just
10 in the 2009
polls. Pictured is BJP prime ministerial candidate Narendra Modiचित्र में भाजपा प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी
 
सर्वेक्षण में कांग्रेस और अजित सिंह के नेतृत्व में अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के लिए सबसे बड़ा क्षय की भविष्यवाणी की गई है। 
वे 2009 में 26 सीटों में से मात्र सात सीटों के लिए आशा कर रहे हैं। 
उत्तर प्रदेश में भाजपा का लाभ भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए खाते से हैं। 
2009 में राज्य में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी, इस समय मात्र 13 या नीचे10सीटों पर सीमित रह जायेगी। 
पार्टी को गत वर्ष के मुजफ्फरनगर दंगों के प्रभाव का फल भुगतना लगता है और गत माह के सर्वेक्षण निष्कर्ष में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को संसद में 230 का तथा कांग्रेस और उसके सहयोगियों के लिए 128 सीटों का आंकड़ा दर्शाया गया था। 
यह नया सर्वेक्षण, पहले सर्वेक्षण से भी एक मामूली उच्च आंकड़ा प्रस्तुत करता है। नए साथी जुड़ना चालू है, तथा स्थिति और बदलेगी। 
एक नए सर्वेक्षण से कहते हैं. कि भाजपा को उत्तर प्रदेश की 2009 चुनाव में मात्र 10 की तुलना में 80 सीटों में से 53 जीत की आशा है।
उत्तेजना व भूलों से बचे रहें, अंतत: लक्ष्य 272+ सफल हो ही जायेगा। 
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
 योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। "हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

Thursday, April 3, 2014

देश का प्र मंत्री कैसा हो ?

देश का प्र मंत्री कैसा हो ? 
डॉ. स्वतंत्र कुमार शर्मा की फ़ेसबुक पोस्ट पर आधारित.... 
देखिये सीधी सी बात ये हैं कि ..... 
● मुझे कोई अन्तर नहीं पड़ता कि मोदी अम्बानी के एजेंट हैं या अडानी के, किन्तु मुझे विश्वास हैं वो पाकिस्तान के एजेंट नहीं हैं |
● मुझे पता हो या नहीं कि मैं मोदी को वोट क्यूँ दूंगा किन्तु मैं भली प्रकार जानता हूँ कि मुझे कांग्रेस व AAP को वोट क्यों नहीं देना हैं |
● मुझे भविष्य नहीं पता कि मोदी गुजरात के जैसे ही देश को चला पायेंगे या नहीं किन्तु ये विश्वास हैं कि वो वादे करके 49 दिन में भागेंगे नहीं |
● मुझे ये भी नहीं पता कि मोदी हिंदुत्व को आगे ला पायेंगे या नहीं किन्तु इसका विश्वास हैं वो इमाम बुखारी व तौकीर रजा जैसों से हाथ नहीं मिलायेंगे |
● मुझे वास्तव में नहीं पता कि कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किए हैं किन्तु ये अच्छे से पता हैं कि मोदी ने कितने वादे निभाए हैं |
● मुझे कोई अन्तर नहीं पड़ता कि मोदी के पास 56 इंच का सीना हैं या नहीं किन्तु ये पता हैं कि उनके सीने में 'दम' हैं 'दमा' नहीं |
● मुझे वास्तव नहीं मालूम की पीएम बनने के बाद मोदी भारत से छिनी गयी भूमि वापस ले पायेंगे या नहीं पर इतना विश्वास हैं कि कश्मीर उन्हें नहीं दिया जाएगा |
● मुझे कोई अन्तर नहीं पड़ता यदि मोदी के आने से कुछ वरिष्ठ नेता रुष्ठ हो जाए क्योंकि मुझे विश्वास हैं उनके आने से युवा पीढ़ी का रुष्ठ भाग्य सुधर जायेगा |
और अंत में 
● मुझे कोई अन्तर नहीं पड़ता कि मोदी के पास इतिहास की जानकारी हैं या नहीं क्योंकि मुझे पूर्ण विश्वास हैं उनके पास भविष्य की तैयारी हैं |
आम आदमी पार्टी के 242 सदस्यों का रोचक विश्लेषण 
दूसरों को खलनायक बताने वाला सबसे बड़ा ठग -नायक 
85 -वामपंथी (जिसमे 23 माओवाद समर्थक )
47 पत्रकार जिन्होंने इसे नायक बनाया 
39 -के ऊपर गम्भी अपराधिक प्राथमिकी FIR 
34 विदेशी धन -पौषण से NGO चलने, व उद्योग जगत अथवा विदेशी संस्थाओं के लिए कम करने वाले 
07 ग्लैमर जगत से 
30 अन्य में भी अधिकतर सीधे उधोग जगत से 
इनमे आम आदमी कहाँ है ?
निष्कर्ष अब क्या कोई भी व्यक्ति औसत बुद्धि का भी हो तो मोदी विरोध के नाम से राष्ट्र द्रोह का साथ देगा? हम सीमा पर सैनिकों की भांति शत्रु से लड़ भले न पाएं; 
किन्तु राष्ट्रद्रोही शर्मनिरपेक्षों की भांति व्यव्हार अथवा उनका साथ कदापि नहीं दे सकते।  
Tuesday, April 1, 2014

अर्थात AK49 को AK47 का न्योता  

Saturday, March 29, 2014 


वाह ! AK-49 वाह !!

-तिलक सं युगदर्पण मीडिया समूह 9911111611 
Media For Nation First & last. राष्ट्र प्रथम से अंतिम, आधारित मीडिया YDMS
https://www.facebook.com/pages/Media-For-Nation-First-last-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A5%E0%A4%AE-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AE-%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%A4-%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-YDMS/497128860336278
हम जो भी कार्य करते हैं, परिवार/काम धंधे के लिए करते हैं |
 देश की बिगडती दशा व दिशा की ओर कोई नहीं देखता | आओ मिलकर इसे बनायें; -तिलक"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। "हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

Tuesday, April 1, 2014

नव संवत 2071, चैत्र प्रतिपदा

नव संवत 2071, चैत्र प्रतिपदा की शुभकामनाएं। आप सभी को सपरिवार मंगलमय हो। 
अंग्रेजी का नव वर्ष भले हो मनाया,
उमंग उत्साह चाहे हो जितना दिखाया;
विक्रमी संवत बढ़ चढ़ के मनाएं,
चैत्र के नवरात्रे जब जब आयें।
घर घर सजाएँ उमंग के दीपक जलाएं;
खुशियों से ब्रहमांड तक को महकाएं।
यह केवल एक कैलेंडर नहीं, प्रकृति से सम्बन्ध है;
इसी दिन हुआ सृष्टि का आरंभ है। 
 तदनुसार 31 मार्च 2014, इस धरा के वराह कल्प की   1955885114वीं वर्षगांठ तथा इसी दिन सृष्टि का शुभारंभ   हुआ. आज के दिन की प्रतिष्ठा ?
1. भगवान राम का जन्म एवं कालांतर में राज्याभिषेक.  2. युधिस्ठिर संवत का आरंभ  3. विक्रमादित्य का दिग्विजय सहित विक्रमी संवत 2070 वर्ष पूर्व आरंभ  4. वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ  5. शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक6. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ  के संस्थापक डॉ  
केशव बलिराम हेडगेवर जी का  जन्म  7. आर्य समाज की स्थापना भी वर्षप्रतिपदा को हुई।  देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे गुडी पडवा,   उगादी, दुर्गा पूजा आदि के रूप में मनाते है। ईश्वर हम सबको ऐसी इच्छा शक्ति प्रदान करे, जिससे हम अखंड माँ भारती को जगदम्बा का स्वरुप प्रदान करे। 
धरती मां पर छाये वैश्विक ताप रुपी दानव को परास्त करे... और सनातन धर्म की जय हो।..
युगदर्पण परिवार की ओर से अखिल विश्व में फैले हिन्दू समाज सहित,चरअचर सभी के लिए गुडी पडवा, उगादी,
नव संवत 2071 , चैत्र प्रतिपदा की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं
जय भबानी,  जय श्री राम,  भारत माता की जय.
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे,  तब पायें - नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक 
व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प- युगदर्पण मीडिया समूह YDMSहिंदी साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार पत्र2001
से पंजी सं RNI DelHin 11786/2001 (Join YDMS ;qx&niZ.k विशेष प्रस्तुति विविध विषयों के 28 ब्लाग, 
5 चैनल  अन्य सूत्र।) की 60 सेअधिक देशों में एक वैश्विक  पहचान है।
जागो और जगाओ!  जड़ों से जुड़ें, 
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS से जुड़ें!!  इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,  बन कर। 
विश्व कल्याणार्थ भारत को विश्व गुरु बनाओ !!!     যুগ দর্পণ, યુગ દર્પણ  ਯੁਗ ਦਰ੍ਪਣ, யுகதர்பண  യുഗദര്പണ  యుగదర్పణ  ಯುಗದರ್ಪಣ, يگدرپयुग दर्पण:,  ;qx&niZ.k yugdarpan
Media For Nation First and last. राष्ट्र प्रथम से अंतिम, आधारित मीडिया YDMSतिलक -समूह संपादक 
युग दर्पण मीडिया समूह Yug Darpan Media Samooh 
YDMS 9911111611,  7531949051, 9999777358, 9911383670. 
कभी विश्व गुरु रहे भारत की, धर्म संस्कृति की पताका;
विश्व के कल्याण हेतू पुनः नभ में फहराये | - तिलक
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
 योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया |
 इंडिया से भारत बनकर ही, विश्व गुरु बन सकता है; - तिलक
http://dharmsanskrutidarpan.blogspot.in/2014/03/2071.html
http://jeevanshailydarpan.blogspot.in/2014/03/2071.html
पूरा परिवेश पश्चिम की भेंट चढ़ गया है | उसे संस्कारित, योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर
हम अपने जीवन को उचित शैली में ढाल सकते हैं | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। "हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं