AAP Aur Paap

: : : "दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, भेड़िये। "हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" चोर मचाते रहे शोर -ये सारी दुनियां है चोर ! भूल गए एक उँगली दूसरे की ओर करने से 3 अपनी ही ओर होती हैं!! कथित ईमानदार के सारे पाप सामने आएंगे, तो सब जानते थे; काठ की हांड़ी इतना भी नहीं टिक पायेगी, आश्चर्य !!! कहते हैं जो काँच के घरों में रहते हैं, वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते! यहाँ दूसरों के घर पत्थर फेंक दिखाते हैं, हमारा कांच अटूट है!! किन्तु जब पत्थर पड़ने लगे, तो रोने लगे!!! -तिलक सं 9911111611, 7531949051.: : "ब्लाग" पर आपका हार्दिक स्वागत है. इस ब्लॉग पर अपनी प्रकाशित और अप्रकाशित रचनाये भेज सकते हैं, रचनाएँ स्वरचित है इसका सत्यापन कर ई-मेल yugdarpanp@gmail.com पर भेजें, ये तो आपका ही साझा मंच है.धन्यवाद: :

Tuesday, February 18, 2014

सबसे बड़ा झूठा कौन ? कैसे धोखे में रही दिल्ली ?

सबसे बड़ा झूठा कौन ? कैसे धोखे में रही दिल्ली ?
जागो और जगाओ! जड़ों से जुड़ें, युगदर्पण मीडिया समूह YDMS से जुड़ें!!
विश्व कल्याणार्थ भारत को विश्व गुरु बनाओ !!!
बिकाऊ नकारात्मक मीडिया की एक रिपोर्ट में, आआपा की नेता शाजिया इल्मी द्वारा उद्धृत किये गए इस दावे को, कि वैश्विक भ्रष्टाचार ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) के एक अध्ययन के अनुसार एएपी के तहत दिल्ली में भ्रष्टाचार का स्तर कम पाया गया है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल एक वक्तव्य जारी किया है कि ऐसा कोई अध्ययन नहीं किया गया था। सत्य यह है कि शाजिया इल्मी के दावे तथ्यात्मक रूप से गलत थे। इस के बाद, यह तो प्रमाणित हो गया है कि सबसे बड़ा झूठा कौन ?
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे, तब पायें - 
नकारात्मक बिकाऊ मीडिया का सकारात्मक राष्ट्रवादी व्यापक सार्थक विकल्प, युगदर्पण मीडिया समूह YDMS.
मैकाले ने जिस प्रकार भारतीय जीवन के सभी अंगों को प्रदूषित किया है, उसे पुनः उचित सांचे में ढाल कर, भारत को विश्व गुरु के उसके खोये पद पर, पुनर्प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से बने, इस युगदर्पण मीडिया समूह YDMS  के 28 ब्लॉग का समूह, उन सभी देश भक्त लेखकों का आह्वान करता है, जो सोशल मीडिया पर जुड़े हैं तथा अच्छे लेखन से समाज को कुछ देना चाहते हैं। भारत की जड़ों से 60 से अधिक देशों में जुड़ा, एक प्रतिष्ठित वैश्विक मंच, आपके लेखन को वैश्विकता प्रदान करेगा, मैकालेवाद के विपरीत भारत माता को गौरवान्वित करेगा। इसकी सार्थकता हेतु, इसके विविध 28 विषय तथा उनकी गहनता व सोच पर विशेष बल दिया गया है। तभी सार्थक, सफल व लोकप्रिय होकर यह लक्ष्य को पूर्ण कर पायेगा।
कैसे धोखे में रही दिल्ली ? आआपा नेताओं के काले चेहरे से अधिकांश जनता के अपरिचित होने का अर्थ, उन्हें ईमानदार मान लिया गया।  AAP=Advantage Ambiguity Performer अर्थात अस्पष्टता के लाभ की कलाकारी के उनके काले चेहरे को, ईमानदार के आवरण से ढंकने और उन्हें नायक बनाने में लगा नकारात्मक  बिकाऊ मीडिया वंचना देने और धोखेबाज को दिल्ली पर थोपने में सफल में सफल रहा। किन्तु यह धोखा 
अधिक देर चल नहीं सकता था, यह जान कर केजरीवाल भागने का मार्ग खोजने में लगा था। अब शहादत का 
आवरण चाहिए था। 
दिल्ली की सरकार शहीद हो और लोकसभा का मार्ग बने, जिससे प्रधान मंत्री की महत्वाकांक्षा भी पूर्ण हो जाये। 
अब केजरीवाल की धोखेबाज AAP=Agressive Ambiguity Publicity और उसका नकारात्मक बिकाऊ मीडिया 
दोनों अपनी छवि बचाने के नए प्रपञ्च की खोज में निकल पड़े। क्या जनता फिर धोखा खाने को तैयार है ?
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे, तब पायें 
नकारात्मक बिकाऊ मीडिया का सकारात्मक राष्ट्रवादी व्यापक सार्थक विकल्प, युगदर्पण मीडिया समूह YDMS.
यदि आप भी मुझसे जुड़ना चाहते हैं, तो आपका हार्दिक स्वागत है, संपर्क करें औऱ अपने सम्पर्क सूत्र सहित बताएं, कि आप किस प्रकार व किस स्तर पर कार्य करना चाहते हैं, तथा कितना समय देना चाहते हैं ? आपका आभार अग्रेषित है।
लेखक को जानें -संघर्ष का इतिहास 40 वर्ष लम्बा है, किन्तु 2001 से युगदर्पण समचारपत्र द्वारा सार्थक पत्रकारिता और 2010 से हिंदी ब्लॉग जगत में विविध विषयों के 28 ब्लॉग के माध्यम व्यापक अभियान चला कर 3 वर्ष में 60 देशों में पहचान बनाई है। तथा काव्य और लेखन से पत्रकारिता में अपने सशक्त लेखन का विशेष स्थान बनाने वाले, तिलक राज के 10 हजार पाठकों में लगभग 2000 अकेले अमरीका में हैं। तिलक राज रेलन, ऐसे वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिसने पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं, सदा पवित्र अभियान माना है। वे कलम के धनी व युगदर्पण मीडिया समूह के संपादक हैं, जिसे केवल अपनी कलम के बल से चलाया जा रहा है । उनकी मान्यता है, कि मैकाले वादी कुचक्र ने केवल भ्रष्टाचार ही नहीं, जीवन के हर क्षेत्र को प्रदूषित किया है। यही कारण है, लड़ाई या सफाई भी व्यापक होनी चाहिए। -युग दर्पण प्रशंसक समूह YDPS 
 -तिलक, संपादक युगदर्पण मीडिया समूह  09911111611, 07531949051
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये।
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं

No comments: